डिफ़ॉल्ट और दंड की खबर के बीच सहकारी बैंकों की सफलता की कहानी सुनना खुशी की बात हो जाती है, मन्नापरैई टाउन सहकारी बैंक की ऐसी ही कहानी है।
रिजर्व बैंक की टीम ने मन्नापरैई टाउन सहकारी बैंक को तमिलनाडु के 10 सबसे अधिक कुशलतापूर्वक प्रबंधित बैंक में घोषित किया है।
बैंक ने कम कर्मचारियों के माध्यम से बहुत लाभ अर्जित किया है।
बैंक के अधिकारी के मुताबिक, बैंक ने पिछले साल लगभग 17 लाख का लाभ किया है, और 14 प्रतिशत लाभांश अपने सदस्यों को दिया है।
अधिकारी ने कहा कि बैंक के पास 20 करोड़ रुपए की जमा राशि और लगभग 6 हजार सदस्य हैं, बैंक ऋण के रूप में लगभग 15 करोड़ रुपए वितरित किया है, बैंक अन्य सहकारी संस्थाओं में 8 करोड़ रुपए निवेश किए है।
मन्नापरैई बैंक मे जमा राशि की भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े एक बीमा कंपनी द्वारा बीमा के माध्यम से सुरक्षित है।