नाबार्ड की सॉफ्टकोब योजना के अन्तर्गत आईसीएम, देहरादून के तत्वावधान में ऊधम सिंह नगर जिले की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों (एमपेक्स) के सचिवों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सहकारी प्रबंध संस्थान, देहरादून के निदेशक अनिल कुमार तिवारी ने समितियों के व्यवसाय प्रबंधन एवं बिजनेस को बढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण शिविर में ऊधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक सुरेश सिंह नपल्च्याल ने समितियों के आर्थिक उत्थान एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक हरि सिंह यादव ने समितियों की बेलेंस शीट, वर्किंग स्टेटमेंट, लेखांकन पद्धति , कॉर्पस फंड का निर्माण एवं इसका समितियों के ग्रामीण बचत केन्द्रों में उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण में जिले की सभी पैंतीस समितियों के प्रशिक्षार्थी भी मौजूद रहे।