आईसीए-एपी 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक जॉर्डन कोऑपरेटिव कॉरपोरेशन और जॉर्डन के हाशमाइट साम्राज्य के कृषि मंत्रालय के सहयोग से एक सहकारिता सम्मलेन का आयोजन कर रहा है। इसका आयोजन जॉर्डन के प्रतिष्ठित क्राउन प्लाजा जॉर्डन – डेड सी रिज़ॉर्ट एंड स्पा में किया जाएगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक उत्थान में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है।
इसमें 17 देशों के सरकारी प्रतिनिधि के अलावा, एशिया-पैसिफिक और एमईएनए क्षेत्रों के सहकारी हितधारकों समेत अन्य लोग भाग लेंगे। इस सम्मलेन के दौरान सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भी चर्चा की जाएगी।
पाठकों को याद होगा कि अप्रैल 2017 में वियतनाम में इसी तरह का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे वियतनाम सरकार ने समर्थन से वियतनाम कोऑपरेटिव एलायंस (वीसीए) और आईसीए-एपी ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था।
सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहकारी समितियां आग्रणी भूमिका निभा सकती है। इन लक्ष्यों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक विकास एवं पर्यावरणीय स्थिरता एवं संतुलन को सुनिश्चित करने की दिशा एवं दशा तय की गयी हैं।