ताजा खबरेंविशेष

मोहोल पहुंचे वैमनीकॉम; प्रधानमंत्री के कोऑप विजन पर दिया जोर

केंद्रीय सहकारिता राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने वैकुंठ मेहता राष्‍ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्‍थान (वैमनिकॉम), पुणे का दौरा किया।

सर्वप्रथम संस्‍थान की निदेशिका डॉ. हेमा यादव ने पुष्‍पगुच्‍छ देकर उनका स्‍वागत किया। जिसमें संस्‍थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने स्‍वागत संबोधन में संस्‍थान की निदेशिका डॉ. हेमा यादव ने उन्‍हें केन्‍द्र सरकार में राज्‍य मंत्री का पदभार संभालेंने पर अभिनंदन किया, व उम्‍मीद जताई की उनके कार्यकाल के दौरान वैमनिकॉम में अनेक गतविधियॉं शुरू होंगी, जिससे महाराष्‍ट्र राज्‍य व देश का सहकारिता आंदोलन सुदृढ होगा।

डॉ. हेमा यादव, निदेशिका, वैमनिकॉम, पुणे ने संस्‍थान द्वारा की जा रही विभिन्‍न गतविधियों पर एक संक्षिप्‍त प्रस्‍तुतीकरण दिया । प्रस्‍तुतीकरण में संस्‍थान में सात केन्‍द्रों के द्वारा किए जाने वाले विशिष्‍ट कार्यों का उल्‍लेख किया । साथ ही सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद वैमनिकॉम द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

मंत्री ने वैमनिकॉम में संचालित सभी केंद्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सहकारी समितियों के बारे में अपने विचार साझा किए।

अपने संबोधन में मंत्री ने संस्‍थान द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष जताया साथ ही उन्‍होंने संस्‍थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्‍द्रीय स‍हकारिता एवं गृह मंत्री माननीय अमित शाह के सहकार से समृद्धी के तहत की गई पहलों को दृष्टिगत रख उन्‍होंने आवाहन किया।

मुरलीधर मोहोल, सहकारिता केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री एवं उडड्यन राज्‍य मंत्री, भारत सरकार की यह यात्रा वैमनिकॉम के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णायक मोड साबित होगा, जिसने सहकारी शिक्षा और प्रशिक्षण में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को मजबूती मिलेगी। उनके मार्गदर्शन और सुझावों से देश भर में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रभावशीलता और पहुंच को बढ़ाने, भविष्य की पहल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close