ताजा खबरेंविशेष

वैमनीकॉम: पीजीडीएम-एबीएम के दीक्षांत समारोह में मंत्री मुख्य अतिथि

पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान (वैमनीकॉम) ने शिवनेरी सभागार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा – कृषि व्यवसाय एवं
प्रबंधन (2022-24) के लिए अपने 30वें बैच के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।

भारत सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन किया।

दीक्षांत समारोह में 2024 में उत्तीर्ण होने वाले 96 छात्रों को प्रबंधन-कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया गया।

सुश्री वी. मेघना 30वें बैच में समग्र रूप से अव्वल रहीं और उन्हें मुरलीधर मोहोल, माननीय राज्य मंत्री, नागरिक उड्डयन और सहकारिता मंत्रालय – सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले 30वें बैच के विद्यार्थियों को बधाई दी तथा पीजीडीएम-एबीएम 2024-26 के 32वें बैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहकारी परिप्रेक्ष्य के खंड 58 विशेष अंक तथा खंड 59 अंक 1 का विमोचन किया गया तथा मंत्री द्वारा कार्यकारी एज-सत्र श्रृंखला का भी शुभारंभ किया गया।

यह पीजीडीएम-एबीएम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), भारत सरकार, एनबीए एवं आईएसओ प्रमाणित मान्यता प्राप्त है और इसे भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा एमबीए डिग्री के समकक्ष प्रदान किया गया है तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है।

वैमनीकॉम ने देश भर में पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संपर्क स्थापित किया है। डॉ. हेमा यादव, निदेशक, वैमनीकॉम ने दीक्षांत समारोह में आए सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान और पीजीडीएम-एबीएम की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

वैमनीकॉम शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं को प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि वैमनीकॉम ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में सरकारी संस्थानों में प्रथम बी-स्कूल और देश भर में अग्रणी 25 बी-स्कूलों में स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद भारत सरकार पीजीडीएम-एबीएम के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 2 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर सहकारिता, राज्य और केंद्र सरकार, कॉर्पोरेट्स, एफपीओ/एफपीसी आदि के प्रतिष्ठित आमंत्रित व्यक्ति, 30वें बैच के पीजीडीएम-एबीएम छात्रों के माता-पिता और पीजीडीएम-एबीएम के पूर्व छात्र उपस्थित थे।

संयुक्त कार्यक्रम निदेशक डॉ. डी. रवि ने पुरस्कार समारोह का संचालन किया।

डॉ. ए के अस्थाना, निबंधक, वैमनीकॉम, पुणे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close