राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के दिग्गज सहकारी नेता हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है।
सहकारी नेता से राजनेता बने बागड़े सहकारी समितियों में कई पदों पर रहे हैं।
वे सहकार भारती के महासचिव थे और औरंगाबाद जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के बोर्ड में भी रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने औरंगाबाद स्थित देवगिरी नगरी सहकारी बैंक की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई है। वे छत्रपति संभाजी राजे साखर उद्योग के भी अध्यक्ष थे।
बागड़े तीन दशक से जनता सहकारी बैंक, पुणे से जुड़े हुए हैं।
हरिभाऊ किसनराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 को हुआ था और वे 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष थे।