केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस के अनुसार, राजस्थान में 7664 पैक्स, 52 सहकारी बैंक, (1-एसटीसीबी, 29- डीसीसीबी और 22-यूसीबी) 598 क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट सोसायटी और 21816 सहकारी समितियां पंजीकृत हैं।
“जिनमें से 396 पैक्स, 4 सहकारी बैंक, (डीसीसीबी-2, यूसीबी-2) 45 क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट सोसायटी तथा 655 सहकारी समितियां राजस्थान के झालावाड़ बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत हैं”, शाह ने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) एवं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसमें नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से किसानों को एडवांस में रजिस्ट्रेशन कर तूर दाल की बिक्री में सुविधा है और उन्हें एमएसपी या फिर इससे अधिक के बाजार मूल्य का डीबीटी के जरिए भुगतान हो रहा है।”