गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी कॉस्टको के साथ साझेदारी कर अमूल ताजा दूध को अमेरिकी उपभोक्ताओं और भारतीय प्रवासी तक पहुंचाने की पहल की है।
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि अमूल गोल्ड की विशेष 6% फैट सामग्री ने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया है।
अमूल की योजना कॉस्टको के सभी 750 स्टोर्स तक अपने उत्पादों का विस्तार करने और अन्य डेयरी उत्पाद जैसे दही और छाछ को भी शामिल करने की है।