
कर्नाटक स्टेट सौहार्द फेडरल कोऑपरेटिव लिमिटेड (केएसएसएफसीएल) ने सौहार्द अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के रिकवरी अधिकारियों के लिए ऋण वितरण और वसूली प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित “सौहार्द सहकारी सौधा” में किया गया। इसका उद्घाटन बेंगलुरु की सौहार्द सहकारी मध्यस्थता कोर्ट की उप-रजिस्ट्रार श्रीमती गगना के. ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में ऋण स्वीकृति से पहले सही दस्तावेजीकरण की अनिवार्यता और रिकवरी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में 16 सौहार्द अर्बन कोऑपरेटिव बैंकों के 63 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ऋण वसूली की प्रभावी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।
केएसएसएफसीएल के अध्यक्ष जी. नंजन गौड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता क्षेत्र में केएसएसएफसीएल के योगदान को रेखांकित किया। साथ ही इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ए.आर. प्रसन्न कुमार, निदेशक नागराज आर. देशपांडे, और सहायक रजिस्ट्रार प्रेमानंद बी.पी. भी प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल रहे।
केएसएसएफसीएल के प्रबंध निदेशक शरणगौड़ा जी. पाटिल ने मुख्य भाषण दिया, जबकि प्रशिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शिवकुमार बिरादार ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक श्रीधर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।