हमारे पड़ोसी देश नेपाल में सहकारी आंदोलन बहुत मजबूत नहीं है. लेकिन नेपाल ने कम से कम सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने में रुचि दिखाई है. राष्ट्रीय सहकारी बैंक की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) काठमांडू में हाल ही में आयोजित की गई थी जिसमें प्रतिभागियों ने नेपाल में सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न प्रावधानों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
राष्ट्रीय सहकारी बैंक 7 साल पहले स्थापित किया गया था जिसकी 64 जिलों में शाखाएं हैं. बैंक से 2540 सहकारी समितियां संबद्ध हैं. बैंक ने इस वर्ष अपनी पूंजी को 250 करोड़ रुपए तक और सदस्यों की संख्या 3000 तक बढ़ाने की योजना बनाई है.