22 नवंबर को दावणगेरे में सहकार भारती कर्नाटक का राज्य अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल, पूर्व सांसद जी.एस. सिद्देश्वर और राष्ट्रीय संरक्षक रमेश वैद्य ने उपस्थिति दर्ज कराई।
पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दक्षिण क्षेत्र के सह-संयोजक प्रकाश ने “सहकारिता विकास के पंचसूत्रीय एजेंडे” पर अपने विचार साझा किए। वहीं, दूसरे सत्र में उपनिदेशक सौम्या एस. ने सहकारी क्षेत्र में महिलाओं और युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन दिया।
समापन समारोह में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पचपोर ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इसी अवसर पर सहकार भारती कर्नाटक के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ, जिसमें प्रभुदेव एम.आर. को राज्य अध्यक्ष और नरसिम्हा कामथ को राज्य महासचिव चुना गया।
कार्यक्रम में कर्नाटक के 28 जिलों से आए सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों सहित 1,300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।