तेलंगाना स्थित गायत्री कोऑपरेटिव अर्बन बैंक ने एक ही दिन में नासपुर, कुकटपल्ली और पलवंचा में तीन नई शाखाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 50 हो गई है।
नासपुर शाखा का उद्घाटन मंचेरियल जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट कुमार दीपक, आईएएस ने किया। इस अवसर पर जिला सहकारी अधिकारी बी. संजीवा रेड्डी, के. तिरुपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कुकटपल्ली शाखा का शुभारंभ आरबीआई के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक बी.डी. प्रसादा राव ने किया। उनके साथ वाईएलएनएस कोऑपरेटिव अर्बन बैंक के पूर्व चेयरमैन मंडडी वेंकट रेड्डी, गायत्री कोऑपरेटिव अर्बन बैंक के चेयरमैन मुथ्याला लक्ष्मण रेड्डी, निदेशक बी. विजय, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
पलवंचा शाखा का उद्घाटन कोठागुडेम के विधायक कुनमनेनी संभाशिव राव ने किया। इस अवसर पर पलवंचा नगरपालिका आयुक्त श्रीमती के. सुजाता भी मौजूद रहीं।
बैंक का संचालन क्षेत्र फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक सीमित है, लेकिन अब यह कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में विस्तार की योजना बना रहा है।
इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन मुथ्याला लक्ष्मण रेड्डी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वनमाला श्रीनिवास ने सभी उपस्थित व्यक्तियों और ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।