केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो (डॉ.) माणिक साहा और सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा के हर किसान और गरीब के कल्याण के लिए सहकारिता पर बल दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित सहकारिता मंत्रालय का उद्देश्य सहकार से समृद्धि है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचाया है और 2027 में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ तीसरे स्थान पर पहुंचना नहीं है बल्कि इस प्रक्रिया में 140 करोड़ भारतीयों की सहभागिता होनी चाहिए। हर परिवार और व्यक्ति तकसमृद्धि, सुख, शिक्षा और स्वास्थ्यपहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे प्राप्त करने के लिए सहकारिता के सिवा कोई और रास्ता नहीं है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश में 8 लाख से अधिक सहकारी संस्थाएं हैं जिनके माध्यम से 35 करोड़ से अधिक लोग सहकारिता से जुड़े हैं। अमूल, इफ्को, कृभको, नेफेड जैसी सहकारी संस्थाओं ने जन-जन को कोऑपरेटिव के साथ जोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आज बैंकिंग, कृषि वित्तपोषण, चिकित्सा सहयोग और खाद के वितरण सहित लगभग सभी क्षेत्रों में सहकारिता मौजूद है।
अमित शाह ने कहा कि हमने मोबाइल ग्रामीण मार्ट को नाबार्ड के माध्यम से शुरू किया है और 5 ज़िलों में ये मार्ट भारत ब्रांड के साथ लोगों को नाबार्ड के माध्यम से दलहन, चावल औरगेहूं का आटा सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा राज्य सहकारी बैंक की 50 प्राथमिक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराया गया है। आज त्रिपुरा में कोऑपरेटिव पैट्रोल पंप और धलाई ज़िले में एक उपभोक्ता स्टोर का भी उद्घाटन हुआ है।
शाह ने कहा कि त्रिपुरा राज्य सहकारी संघ का स्मार्ट प्रशिक्षण केन्द्र, एनसीसीएफ के माध्यम से 500 किसानों को बीज की मिनी किट और एनसीओएल और त्रिपुरा राज्य जैविक खेती विकास एजेंसी के बीच एमओयू सहित 8 पहलें आज यहां सहकारिता को गति देने के लिए की गई हैं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि त्रिपुरा के किसान सहकारिता से माध्यम से अपने और अपने परिवार की समृद्धि के लिए काम कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू की है जिसके तहत त्रिपुरा में कोऑपरेटिव बेसिस पर 2000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम बनेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य की कोई तहसील ऐसी नहीं नहीं होगी जहां भंडारण की व्यवस्था न हो। शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा लिए गए 57 इनीशिएटिव्स में से 41 इनीशिएटिव्स को लागू करने में त्रिपुरा आगे बढ़ा है, जोएक बहुत बड़ी उपलब्धि है।