मिजोरम को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक ने 21 जनवरी 2025 को अपने मुख्यालय में निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता पू लालनुनसंगा ने की, जिसमें पू जॉन एलटी संग, पंजीयक सहकारी समितियां, भी उपस्थित रहे।
बैठक में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड-3 और असिस्टेंट ग्रेड-27 के पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई। इन पदों के लिए दिसंबर 2024 में आयोजित परीक्षा के आधार पर चयन किया गया है।
वर्तमान में, बैंक का जमा आधार 1557 करोड़ रुपये और ऋण वितरण 1198 करोड़ रुपये है। बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) अनुपात 77% है।
भर्ती परीक्षाओं के परिणाम बैंक के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।