अन्य खबरें

अवस्थी ने सीएम50 की उद्घाटन बैठक में लिया भाग

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी ने कोऑपरेटिव और म्युचुअल्स लीडरशिप सर्कल (सीएम50) की पहली बैठक में भाग लिया। यह बैठक वैश्विक सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने पर केंद्रित थी।

इसका आयोजन इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (आईसीए) द्वारा किया गया।

डॉ. अवस्थी ने सहकारिता को मजबूत करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने इस शिखर सम्मेलन को नई साझेदारियों के निर्माण, सहकारी आंदोलन की शक्ति को उजागर करने, और एक टिकाऊ व बेहतर भविष्य की दिशा में प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

बैठक में सहकारी ढांचे को मजबूत करने, विकास और नवाचार को बढ़ावा देने, सतत विकास पर आधारित नीतियों को प्रभावित करने, और सहकारिताओं को आर्थिक व सामाजिक बदलाव का माध्यम बनाने जैसे रणनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई।

डॉ. अवस्थी की भागीदारी इन लक्ष्यों के प्रति इफको की प्रतिबद्धता और वैश्विक सहकारी आंदोलन में भारत की अहम भूमिका को दर्शाती है।

सीएम50 लीडरशिप सर्कल का उद्देश्य ऐसा भविष्य बनाना है, जहां सहकारिता और म्युचुअल मॉडल वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएं और नवाचार व सामाजिक प्रभाव को प्रेरित करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close