![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2025/02/pimpri-copy.jpeg)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सतारा स्थित पुणे कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक के पिंपरी चिंचवड़ सहकारी बैंक में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।
यह मंजूरी बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 44ए(4) और धारा 56 के तहत दी गई है। विलय योजना 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगी, जिसे ‘ऑपरेटिव डेट ऑफ अमलगमेशन’ कहा गया है।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पिंपरी चिंचवड़ सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिरीष देशपांडे ने कहा, “हमें खुशी है कि आरबीआई ने पुणे कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक के हमारे बैंक में विलय को मंजूरी दी है। 10 फरवरी 2025 से पुणे कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक की चारों शाखाएं पिंपरी चिंचवड़ सहकारी बैंक के नाम से संचालित होंगी।”
उन्होंने आगे कहा, “पुणे कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक का बिजनेस मिक्स लगभग 100 करोड़ रुपये का है। हालांकि, इस विलय के बाद पिंपरी चिंचवड़ सहकारी बैंक का कुल व्यवसाय 450 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा और हमारी शाखाओं की संख्या चार से बढ़कर आठ हो जाएगी।”
गौरतलब है कि पिंपरी चिंचवड़ सहकारी बैंक ने 19 दिसंबर 2024 को विलय के लिए आवेदन पत्र भेजा था।