![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2025/02/tjsb-bank-copy-750x399-1.jpeg)
भारतीय रिज़र्व बैंक ने दि सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, वास्को-दा-गामा, गोवा के टीजेएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड के साथ स्वैच्छिक समामेलन योजना को मंजूरी दे दी है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीजेएसबी सहकारी बैंक के अध्यक्ष शरद गंगाल ने कहा कि यह सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए वित्तीय स्थिरता और उन्नत बैंकिंग सेवाओं को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी आधुनिक बैंकिंग सेवाएँ निर्बाध रूप से जारी रहेंगी और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
गंगाल ने कहा, “इस विस्तार से गोवा में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी और ग्राहकों को अधिक प्रभावी सेवाएँ प्रदान करने में सहायता मिलेगी। टीजेएसबी पिछले 53 वर्षों से आत्मनियंत्रण और वित्तीय अनुशासन के माध्यम से निरंतर विकास कर रहा है और 23,000 करोड़ रुपये का व्यापारिक टर्नओवर हासिल कर चुका है। यह विलय हमारी विकास और विस्तार की रणनीति के अनुरूप है।”
विलय के तहत, 10 फरवरी 2025 से सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएँ टीजेएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखाओं के रूप में कार्य करना शुरू कर चुकी हैं। इस विलय के बाद टीजेएसबी बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 143 से बढ़कर 149 हो गई है, जबकि गोवा में इसकी शाखाएँ 12 से बढ़कर 18 हो गई हैं।
इसके अलावा, सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक के सभी कर्मचारियों को नए प्रबंधन के तहत बरकरार रखा जाएगा, जिससे उनके रोजगार और संचालन में निरंतरता बनी रहेगी।
इस योजना को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 44ए की उप-धारा (4) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंजूरी दी गई है।