![](https://www.bhartiyasahkarita.com/wp-content/uploads/2025/02/yogi-copy-750x375-1.jpeg)
नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर में भाग लिया। यह शिविर योग गुरु बाबा रामदेव के मार्गदर्शन में एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें संघानी भी शामिल रहेंगे।
ब्रह्म मुहूर्त में आयोजित प्रातःकालीन योग सत्र में संघानी ने बाबू भाई वोरा, कर्षण भाई भुवा और अन्य सहयोगियों के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया। इस संबंध में जानकारी एनसीयूआई के नव नियुक्त अतिरिक्त पीएस परेश गोहिल ने साझा की।
संघानी ने कहा कि योग आज वैश्विक पहचान बना चुका है, जो भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है।
योग सत्र के उपरांत, संघानी ने बाबा रामदेव से भेंट की और उनके सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार तथा योग को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पतंजलि योगपीठ द्वारा स्वास्थ्य, कल्याण और प्राचीन भारतीय परंपराओं के पुनर्जागरण में दिए जा रहे योगदान की भी प्रशंसा की।