अन्य खबरें

पीएम ने 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये किये जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों, जिनमें 2.41 करोड़ महिला किसान शामिल हैं, को लाभ मिला। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों के खातों में भेजे गए।

इससे पहले, 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को वाशिम, महाराष्ट्र में जारी की गई थी, जिसमें 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई थी।

2019 में शुरू हुई पीएम-किसान योजना के तहत भूमिधारी किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन बराबर किस्तों में डीबीटी के जरिए दिए जाते हैं। डिजिटल तकनीक की मदद से यह योजना पारदर्शिता बनाए रखते हुए अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है, जिससे ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की समृद्धि को बड़ा सहयोग मिला है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close