
गोवा स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह बैंक के अध्यक्ष उल्हास बी. फाल देसाई के नेतृत्व में तिरुवनंतपुरम स्थित केरल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक का दौरा किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने केरल स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के कार्य प्रणाली और संचालन का अध्ययन किया।
प्रतिनिधिमंडल में गोवा एसटीसीबी के उपाध्यक्ष पंडुरंग एन. कुर्टीकर, प्रबंध निदेशक अनंत एम. चोडणकर सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
दोनों बैंकों ने सहकारी और बैंकिंग क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई, जिससे “सहकारिता में सहयोग” के सिद्धांत को और मजबूती मिल सके। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने कराकुलम सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक का भी दौरा किया।