
उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लखनऊ में अपनी 61वीं वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर बैंक ने 75.68 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण की घोषणा की, जिसे एक महत्वपूर्ण वित्तीय उपलब्धि माना जा रहा है।
बैठक के दौरान, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में एक नए जिला सहकारी बैंक की स्थापना की घोषणा की, जिससे राज्य के सहकारी बैंकिंग नेटवर्क को और अधिक मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के लिए ब्याज-मुक्त ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया, जिससे किसानों और छोटे उद्यमियों को अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी।
सरकार की युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत छह लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए गए। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का गारंटी-मुक्त और ब्याज-मुक्त ऋण युवाओं को प्रदान किया जाता है। सीएम योगी ने बताया कि अब तक 32,000 से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बैंक का क्रेडिट-डिपॉजिट (सीडी) अनुपात 70% से अधिक है, जो किसानों और श्रमिकों के बैंक में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारिता आर्थिक सशक्तिकरण और सामूहिक विकास का आधार है।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्रामीण बैंकिंग और वित्तीय समावेशन में बैंक की भूमिका की सराहना की। वहीं, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने बैंक की शून्य शुद्ध एनपीए और सभी 40 शाखाओं में लाभदायक प्रदर्शन को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
बैंक के प्रबंध निदेशक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने बैंक के डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा की और बताया कि मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं को अपनाकर ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर प्रधान सचिव (सहकारिता) सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक (सहकारिता) अनिल कुमार सिंह (आईएएस), आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, यूपी कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष मनीष साहनी, नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारी, सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि और बैंक निदेशक उपस्थित रहे।
समापन भाषण में बैंक के चेयरमैन जितेंद्र बहादुर सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बैंक की निरंतर प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।