
रायगढ़ (महाराष्ट्र) स्थित आदर्श नगरी सहकारी पतसंस्था ने वित्त वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। संस्था ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया, बल्कि इसका ग्रॉस एनपीए मात्र 0.96% रहा।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में संस्था का कुल व्यवसाय 752.77 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 434.66 करोड़ रुपये जमा राशि और 318.11 करोड़ रुपये ऋण वितरण शामिल हैं।
संस्था ने 10.50 करोड़ रुपये का सकल लाभ (ग्रॉस प्रॉफिट) कमाया। वर्तमान में यह संस्था 42,129 सदस्यों को सेवा प्रदान कर रही है, जिससे वित्तीय समावेशन और सामुदायिक सशक्तिकरण को मजबूती मिली है।
संस्था ने अपनी सफलता का श्रेय सदस्यों, जमाकर्ताओं और सभी हितधारकों के अटूट सहयोग को दिया है। पतसंस्था के संस्थापक सुरेश पाटिल, अध्यक्ष अभिजीत पाटिल, उपाध्यक्ष कैलास जागे, और सीईओ श्रीमती मीनाक्षी पाटिल के नेतृत्व में यह संस्था सतत विकास और वित्तीय उत्कृष्टता की दिशा में प्रतिबद्ध रूप से आगे बढ़ रही है।