फसल पोषक तत्व यूरिया की कीमत में संशोधन होना चाहिए केलकर समिति के इस सुझाव की सराहना की जा रही है। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस. अवस्थी ने कहा है कि इस सुझाव से ना केवल मिट्टी में सुधार होगा बल्कि यूरिया का दुरुपयोग भी खत्म हो जाएगा। यूरिया के सस्ता होने से इसका विशाल पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है, श्री अवस्थी ने कहा।
प्रमुख उर्वरक उत्पादन की अधिकांश कंपनियों ने केलकर समिति की रिपोर्ट का स्वागत किया है। जुआरी, टाटा केमिकल्स और कोरोमंडल ने कहा है कि यूरिया की कीमत में संशोधन बिल्कुल जरुरी है और इसका अन्य उर्वरकों की कीमतों पर भी असर होगा।
अन्य चीजों के अलावा केलकर समिति ने विशेष रूप से उर्वरक सब्सिडी के मोर्चे पर सबसे महत्वपूर्ण सुधार के रूप में यूरिया की कीमत को बदलने की प्रक्रिया का सुझाव दिया है। रिपोर्ट का तर्क है कि इससे सब्सिडी का बोझ कम करने और मिट्टी की गुणवत्ता और कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।