इफको के प्रबंध निदेशक यू. एस. अवस्थी के अनुसार इफको का कनाडा उद्यम उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रहा है।
इस इकाई को 1.2 अरब अमरीकी डालर की लागत से बनाया जा रहा है। इफको के वैश्विक विस्तार को विदेशी कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम की एक श्रृंखला के माध्यम से संभव बनाया जा रहा है।
इफको का दावा है कि इस कनाडा यूरिया संयंत्र में 1.27 अरब टन प्रतिवर्ष उत्पादन की क्षमता है।
इफको का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार हो रहा है। कनाडा में गैस आधारित यूरिया इकाई का परिचालन जल्द ही होने की संभावना है।
वर्तमान में भारत आवश्यक उर्वरकों की कमी से जूझ रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए सहकारी दृश्य के पर्यवेक्षक इफको के वैश्विक विस्तार की सराहना कर रहे है।
-(एजेंसी)