अमूल डेयरी इस बात से नाराज़ है कि उससे गांव दुग्ध सहकारी द्वारा मिलावटी दूध की आपूर्ति की जा रही है।
अमूल ने सप्लायर को नोटिस भी भेज दिया है। कुल मिलाकर 18 नमूने कास्टिक सोडा और यूरिया युक्त पाए गए है।
सभी नमूनों का प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि गाँव दूध सहकारी 1500 किसानों से दूध इकट्ठा कर अमूल को सप्लाई करता है।
हालांकि मिलावट में लिप्त किसानों को डेयरी ढूंढने का प्रयास कर रहा है, सूत्रों ने कहा।