केरल में दूध विपणन निकाय – मिलमा जल्द ही दूध की कीमतों में वृद्धि करेगा. तीन क्षेत्रों में से इसके दो क्षेत्र -केंद्रीय और दक्षिणी क्षेत्रों पहले से ही दूध की कमी का सामना कर रहे.
एरनाकुलम क्षेत्रीय सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (ERCMPU) ने टोंड दूध के लिए प्रति लीटर 5 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश की है. वर्तमान में एक लीटर Milma दूध 35 रुपए की कीमत है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में दूध की खरीद गिरावट पर है. आम तौर पर मिलमा तमिलनाडु और कर्नाटक से ऊंची कीमत पर दूध खरीदता है. डेयरी पशुओं के बीच पैर और मुंह में रोग के प्रकोप के बाद अब इन क्षेत्रों से दूध की आपूर्ति में कमी आ गई है.