विशेषसहकारी सफलता की कहानियां

वैश्विक वक्ताओं की सूची में अवस्थी

सहकारिता का अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 6 से 9 अक्तूबर को क्यूबेक सिटी, कनाडा, में आयोजित किया जाएगा. इसका थीम है- वर्ष 2050 तक 9 अरब लोगों को भोजन” – “यथार्थवाद बनाम आदर्शवाद”. शिखर सम्मेलन एक साथ विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, और निर्णय निर्माताओं के आने की संभावना है जिसमे वैश्विक खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सहकारी संस्थाओं की भूमिका पर बहस होगी.

दुनिया भर में सहकारी समितियों के हाई प्रोफाइल लोग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारत में इफको के एमडी डॉ यू.एस. अवस्थी, प्रतिभागियों की सूची मे प्रमुख हैं.

[details on – indiancooperative.com]

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close