देश की राजधानी दिल्ली डेयरी व्यवसाय की लड़ाई का अड्डा बनता जा रहा है. दिलचस्प है कि तीन डेयरी यूनियन – मेहसाणा, साबरकांठा और बनासकांठा जो डेयरी सहकारी प्रमुख गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) से संबद्ध हैं – विवाद में शामिल हैं. जीसीएमएमएफ के सदस्य देश की सबसे बडे दूध बाजार पर लड़ रहे हैं जिसका सालान व्यापार 9000 करोड़ रुपये है.
[Details at – indiancooperative.com]