एनसीयूआईविशेष

NCUI के मुख्य कार्यकारी के नाम का निर्णय

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नाम जल्द ही मालूम हो सकता है क्योंकि शासी परिषद की आगामी बैठक 28 मार्च को होने वाली है जिसमें नाम का अनुमोदन होगा.

भारतीयसहकारिता.कॉम से बात करते हुए NCUI के अध्यक्ष श्री चन्द्र पाल सिंह यादव ने कहा कि वे आचार संहिता से बंधे हैं, अतः नाम नहीं बता सकते, लेकिन नियुक्ति समिति द्वारा नाम निश्चित कर लिया गया है. यह नाम शासी परिषद के समक्ष रखा जाएगा जो उसपर अंतिम मुहर लगाएगी – अध्यक्ष ने कहा.

पाठकों को पता होगा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद लगभग दो साल से खाली पड़ा था जिसपर सहकारिता की दुनिया में कई तरह की बातें बनाई जा रही थीं.

श्री चन्द्र पाल सिंह ने कहा कि चयनित व्यक्ति का नाम 28 मार्च की शाम तक मीडिया को मालूम हो जाएगा.

नियुक्ति पैनल में चार सदस्य हैं – NCUI के अध्यक्ष, केन्द्रीय रजिस्ट्रार,  NCUI के उपाध्यक्ष – जी.एच. अमीन और संगठन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी – बी.डी. शर्मा.

कई लोगों ने पैनल में बी.डी. शर्मा की मौजूदगी पर सवाल उठाया था जो सूत्रों के अनुसार,चयन प्रक्रिया में विशेषज्ञ के रूप भाग लेने के लिए योग्य नहीं हैं.

चयनकर्ताओं के पैनल के भीतर आंतरिक विरोध के कारण चयन प्रक्रिया में बाधा उतपन्न हो गई थी. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मतभेदों को हल कर लिया गया है.

अंत भला तो सब भला.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close