नासिक स्थित श्री गणेश सहकारी बैंक का भारतीय रिजर्व बैंक की निगरानी में रहना जारी रहेगा. आर.बी.आई. ने प्रेस एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वह इस बैंक के कामों से खुश नहीं है अतः निदेश को 30 सितंबर 2014 से छः महीने के लिए फिर बढा दिया है.
नियामक आर.बी.आई. ने स्पष्ट किया है कि संदर्भ के तहत निर्देश के अन्य नियम और शर्त अपरिवर्तित रहेगा. दिनांक 17 सितंबर 2014 के निर्देश की एक प्रति जनता के अवलोकन के लिए बैंक परिसर में प्रदर्शित गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उक्त संशोधन से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि भारतीय रिजर्व बैंक उक्त बैंक की वित्तीय स्थिति में ठोस सुधार से संतुष्ट है. विग्यप्ति आरबीआई की वेबसाइट पर डाली गई है.