गुजरात राज्य सहकारी बैंक ने 3 नवंबर 2014 को गुजरात के गांधीनगर में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया है।
बैंक की नई शाखा खुलने की खुशी में गांधीनगर के सरदार सहकारी खंड भवन, प्लॉट नं 274, सेक्टर-16 मे एक भव्य समारोह का आयोजिन भी हुआ था।
इससे पहले, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद स्थित गुजरात राज्य सहकारी बैंक(GSC) में रूपए एटीएम और डेबिट कार्ड का उद्घाटन किया था।
शाह खुद सहाकारिता क्षेत्र के दिग्गज नेता रहे है और अतीत मे कई सहाकारी बैंकों के अध्यक्ष भी रहे चुके है।
जीएससी गुजरात के 18 सहकारी बैंकों में शीर्ष बैंक है। जीएससी की राज्य भर में 1200 से अधिक शाखाएँ है। रूपए एटीएम और डेबिट कार्ड की शुरूआत करते समय शाह ने कहा की ऐसे बैंकों की क्षमताओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
शाह का कहना है की सहकारी आंदोलन गुजरात के आलवा महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में भी सक्रिय है।
“मैं सहकारी आंदोलन की ताकत को जानता हुँ। रूपए कार्ड और एटीएम सिर्फ एक शुरुआत है। मुझे विश्वास है की अगले 5 वर्षों के भीतर, सहकारी बैंकों द्वारा जारी डेबिट कार्ड भारत में सबसे अधिक हो जाएगा। शाह ने कहा…